टॉप 20+ Facts in Hindi (दिमाग घुमाने वाले फैक्ट्स)

बहुत सारे लोगों को नये-नये चौकाने वाले फैक्ट्स पढ़ना काफी पसंद आता है, (टॉप 20+ Facts in Hindi) वे हमेशा गूगल पर भी top 20 facts in hindi, amazing facts in hindi, आदि सर्च करते ही रहते हैं।

अगर आप भी उनमें से एक हो जिसे फैक्ट्स पढ़ना और अपनी नॉलेज को बढ़ाना पसंद है तो, आज की यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी क्योंकि, इस पोस्ट में 50 से भी ज्यादा फैक्ट्स मौजूद हैं, तो जल्दी से इस पोस्ट को शेयर भी कर दीजिए और आइये चौकाने वाले इन सभी फैक्ट्स पर नजर डालते हैं –

टॉप 20 अमेज़िंग फैक्ट्स –

#1 बिना पानी पिये चूहा ऊँट से भी अधिक दिनों तक जीवित रह सकता है ।

Join Buttons
WhatsApp Join Our WhatsApp Group 👉
WhatsApp Icon Join Now
Telegram Join Our Telegram Channel 👉
Telegram Icon Join Now

#2 लुई चौदहवें ने अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में केवल तीन बार स्नान किया था, वह भी अपनी मर्जी से नहीं।

#3 आधे चांद से पूरा चांद नौ गुना ज्यादा चमकदार होता है ।

#4 घोंघा बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर भी चल सकता है।

#5 एक रात में सोते समय अधिकांश लोग 40 बार करवटें बदलते हैं।

#6 हमारे पैरों तले पृथ्वी का केन्द्र 4000 मील नीचे है ।

#7 जन्मजात नेत्रहीनों के सपनों में दृश्यों के स्थान पर केवल ध्वनियाँ ही होती हैं।

#8 अगर आकाशगंगा के सभी तारों के नाम हों और कोई व्यक्ति लगातार एक सेंकड में एक नाम बोलता रहे तो उसे सभी नामों को बोलने में 4000 वर्ष लग जायेंगे ।

#9 विश्व की सर्वश्रेष्ठ कलाकृति “मोनालिसा” आजकल पेरिस के लोव्र संग्रहालय में है, उसकी कीमत इस समय 10 करोड़ डालर आंकी जाती है |

#10 यदि ऑस्ट्रेलिया में एक वर्ष में पैदा हुई ऊन से एक स्कार्फ बुना जाये तोयवह इतना बड़ा हो जायेगा कि पूरे विश्व को उसमें सौ बार लपेटा जा सकता है।

#11 एक वैज्ञानिक ने मृत्यु के तुरन्त पहले और तुरन्त बाद मानव शरीर को तौलकर पता लगाया कि मानवीय आत्मा का वजन 21 ग्राम होता है ।

#12 एक औसत पैंसिल से 35 मील लम्बी रेखा खींची जा सकती है ।

amazing facts in hindi, top 20 facts in hindi,

#13 तुतलाना लड़कों में लड़कियों की अपेक्षा 4 से 6 गुना ज्यादा पाया जाता है।

#14 विश्व में प्रत्येक सैकेंड में 4-5 शिशु जन्म लेते हैं ।

#15 जो आपका जन्मदिन है, वही दुनिया की एक करोड़ से अधिक लोगों का जन्मदिन होता है।

#16 रात को सोते समय औसतन हमारा वजन 11 औंस कम हो जाता है ।

#17 मस्तिष्क का बायां हिस्सा शरीर के दायें हिस्से का तथा मस्तिष्क का दायां हिस्सा शरीर के बायें हिस्से का नियंत्रण करता है ।

#18 काकरोच सिर कट जाने के बाद भी कई हफ्ते तक जीवित रह सकता है ।

#19 छींकते समय व्यक्ति की दोनों आंखें खुली रहना असम्भव है ।

#20 जीवन भर अविवाहित रहने वाले लोगों की विवाहितों की अपेक्षा साढ़े सात गुना अधिक मनोचिकित्सालयों में भर्ती होने की संभावना रहती है ।

#21 टिड्डे की टांगें टिड्डे के सिर और धड़ से अलग हो जाने पर चलती रह सकती है।

अन्तिम शब्द –

इस पोस्ट में हमने पढ़े दिमाग को चुकाने वाले टॉप 20 फैक्ट्स,(टॉप 20+ Facts in Hindi) मुझे आशा है यह आपको पसंद आए होंगे। यह पोस्ट पढ़ने से आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि भी हुई होगी।

इन सभी तथ्यों में से कौन सा तथ्य आपके लिए चौकाने वाला था, हमे कमेंट में जरूर बताये। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स पढ़ने के लिए Facts in Hindi वाली यह पोस्ट भी पढ़ें। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Read More Like this -: चाय की दुकान के यूनिक नाम (महत्वपूर्ण जानकारी)

Leave a Comment