Student Life में पैसे कैसे कमाए | छात्रों के लिए कमाई के धाँसू तरीके

Student Life Mein Paise Kaise Kamaye – आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स जो अभी स्कूल जाते हैं या कॉलेज में हैं,(Student Life में पैसे कैसे कमाए) वे अक्सर पूछते रहते हैं कि ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौन-सा है, जिसमें बिना इन्वेस्टमेंट के या बहुत कम इन्वेस्ट करके ऑनलाइन इनकम कर सकें।

पढ़ने से पहले देखें लेख की एक छोटी सी झलक

अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हैं तो आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा की स्टूडेंट लाइफ में आप पढ़ाई के साथ-साथ, अपने मोबाइल फोन की मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Join Buttons
WhatsApp Join Our WhatsApp Group 👉
WhatsApp Icon Join Now
Telegram Join Our Telegram Channel 👉
Telegram Icon Join Now
student life mein paise kaise kamaye, work from home for students, छात्रों के लिए पैसे कमाने के तरीके,

इनमें से प्रत्येक वर्क को आप पार्ट टाइम कर सकते हैं, इसका आपकी पढ़ाई पर कोई भी गलत असर नहीं पड़ेगा। पोस्ट में बताई प्रत्येक बात को ध्यान से पढ़ना जरूरी है, वरना अधूरी जानकारी फायदे के बजाय नुकसान ही करती है।

विद्यार्थी जीवन में पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण चीजें –

अगर आपके पास नीचे लिस्ट में बताई गई गई कुछ शुरूआती चीजें हैं तो, आप ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं –

  • लैपटॉप / मोबाइल – इन दोनों में से आपके पास एक चीज होनी बहुत जरूरी है। हाँ, यदि लैपटॉप हो तो आपके लिए कमाई के थोड़े से ज्यादा रास्ते खुल जाते हैं।
  • इंटरनेट – ये तो आपके पास है ही।
  • रोज 2-3 घण्टे का समय – अक्सर लोग किसी भी काम को लगातार कुछ महीनों तक रोज के 2 घण्टे भी नहीं दे पाते हैं, जो उनके किसी भी काम में फेल होने होने का सबसे बड़ा कारण बनता है।
  • Email Id – अगर आपकी उम्र 18 बर्ष से ज्यादा है तो, आप अपनी ईमेल आईडी बना लीजिए वरना, आपके पास अपने अभिभावक की एक सिक्योर ईमेल आईडी होनी चाहिए, जिसका पासवर्ड भी आपको याद हो।
  • मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट – इसमें भी मैं आपको सुझाव दूंगा की आपके पास किसी 18 से ज्यादा के व्यक्ति का बैंक अकाउंट होना चाहिए क्योंकि, बहुत सारी कंपनी 18 साल से कम के बच्चों को पैसे नहीं देती हैं।
  • कोई अच्छी स्किल – आपके पास कोई ऐसी स्किल होनी बहुत जरूरी है, जिसकी लोगों को जरुरत हो और आप उसमें माहिर हों। (हम इन स्किल के बारे में भी आपको इसी पोस्ट में बताएंगे, आपको इनमें माहिर होने में कम से कम 2-6 महीने का समय लगेगा लेकिन, फिर आप ऑनलाइन अच्छी कमाई शुरू कर पाएंगे।)

Student Life Mein Paise Kaise Kamaye | Work from Home

अब हम सबसे मुख्य चीज की बात करेंगे मतलब, आपको कुछ ऐसी संभावनाओं के बारे में बताएंगे जहाँ से पैसे कमाए जा सकते हैं, आइये समझते हैं –

दूसरों के वीडियोस पब्लिश करके पैसे कमाए –

यहाँ हम यूट्यूब प्लेटफॉर्म के बारे में बात कर रहे हैं, बहुत सारे स्टूडेंट हैं जो खुद का फेस दिखाकर वीडियोस नहीं बना सकते हैं या उनके पास उतना समय नहीं है, वे दूसरे यूट्यूबर की वीडियोस को पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे?

कुछ ऐसे पॉपुलर यूट्यूब चैनल्स हैं, जो आपको कभी भी कॉपीराइट नहीं देते और कुछ ऐसे टॉपिक्स हैं, जिनपर बहुत सारे वीडियोस को इस्तेमाल करने पर कोई भी कॉपीराइट नहीं आता है, जैसे फ्री बैकग्राउंड म्यूजिक, छोटी-छोटी फनी क्लिप्स (जिनपर आप वॉइसओवर कर सकते हैं) आदि।

आपको बस दूसरों की इस तरह वीडियो को ही थोड़ा बहुत एडिट करना है, उसमें अपनी आवाज देनी है और वह भी बिना चेहरा दिखाए और फिर वीडियो को पब्लिश कर देना है। हमारे बताए तरीके से वर्क करोगे तो, कॉपीराइट अभी नहीं आएगा।

आपको यूट्यूब पर दूसरों की वीडियो को पब्लिश करके पैसे कमाने के लिए विस्तृत पोस्ट पढ़नी चाहिए। इसमें आपको मात्र 2 महीने की मेहनत में ही 20-30 हजार रूपये महीना की कमाई शुरू हो जाएगी।


खुद का ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए –

यह भी बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। अगर आप किसी भी बिषय की अच्छी जानकारी रखते हों, अब चाहे वह खेती हो, सामान्य ज्ञान की जानकारी हो, (Student Life में पैसे कैसे कमाए) बिजनेस आइडियाज हों या कोई भी ऐसी नॉलेज जिसकी लोगों को जरुरत हो, आप उसे लिखकर कमाई कर सकते हैं।

जैसे आप hindiraja.in पर इस समय पोस्ट पढ़ पढ़ रहे हो, बहुत सारे लोग आपके ब्लॉग को भी तरह पढ़ेंगे और जानकारी लेंगे। इसमें भी ब्लॉग बनाने के 3-4 महीने बाद आपको कमाई शुरू हो सकती हैं।

ब्लॉगिंग से महीने के 25-30,000 रूपये बहुत ही आसानी से कमाए जा सकते हैं। यदि आप ज्यादा अच्छा कॉन्टेंट लिखेंगे और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट लिखेंगे तो, लाखों रूपये महीना भी कोई बड़ी बात नहीं है।

आप इसे पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरीके सकते हैं। ब्लॉगिंग को शुरू करने के लिए आपको फ्री ब्लॉग कैसे बनाए और ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके वाली पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए।


छात्रों के लिए अर्निंग ऐप्स –

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स हैं, जिनमें आप गेम खेलकर, छोटे-छोटे टास्क पूरे करके पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे ऐप्स Fake भी हैं लेकिन बहुत सारे ऐप्स से सच में कमाई की जा सकती है। अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं होता है, तो भी आप 25-30 मिनट देकर भी इनसे पॉकेट मनी कमा सकते हैं।

✭ Rummy Loot App –

इस ऐप में आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप का नाम रमी लूट है लेकिन, इसमें रमी के अलावा भी बहुत तरह के आसान-आसान गेम्स हैं जैसे – Ludo, Car Roulette, Rummy, Poker, Dragon VS Tiger आदि। यदि इनमे से आपको कोई 1 गेम भी आता है तो आप फ्री में इस ऐप से कमाई कर सकते हैं।

इस ऐप को इंस्टाल करते ही आपको 41 रूपये का बोनस मिलता है, जिससे आप गेम खेल सकते हैं और, और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। अगर आपका दोस्त आपके रेफर लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करता है तो, आपको 80-100 रूपये तक का बोनस और मिल जाएगा।

दिन में जब भी आपको 15-20 मिनट का समय भी हो तब भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और रोज के 400-500 रूपये या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। इस तरह के ऐप्स का इस्तेमाल आप Sunday को Fun के लिए भी कर सकते हैं।

App NameRummy Loot
Rummy Loot agent commission60rs-25000rs
Sign Up Bonus₹41
Refer & Earn30% Commission + Up to ₹100/Refer
Minimum Withdrawal₹100
Telegram channelhttps://t.me/rummylootvip
Customer service Whatsapphttp://wa.me/919361229867

✭ ReFast App –

इस ऐप की मदद से आप अपने घर का बिजली का बिल. मोबाइल रिचार्ज आदि कार्य फ्री में कर सकते हैं। मैं फ्री में इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि, इसमें आपको हर घण्टे 50 रूपये कमाने का मौका दिया जाता है।

आपको हर घण्टे इस ऐप में 50 रूपये दिए जाते हैं, जिसमें आप प्रत्येक स्पिन पर अधिकतम 2 रूपये जीत सकते हैं। अच्छी बात यह है की, यह स्पिन फ्री हैं, बस आपको एक Ad वीडियो देखने पर एक स्पिन फ्री मिल जाता है।

ऐप में और भी बहुत सारे ऑप्शन्स और पैसे कमाने के तरीके हैं, जैसे आप किसी दोस्त को रेफर करके भी 10 रूपये तक कमा सकते हैं, मोबाइल में सोशल मीडिया स्क्रॉल करने के स्थान पर आप यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।

✭ Task Mate App –

यह गूगल का ही एक ऐप है, जिसमें आपको बहुत ही आसान-आसान टास्क देखने को मिल जाते हैं। इस ऐप में आपको एक टास्क पूरा करने पर 1रु. दिया जाता है। अगर मै अपनी बात करूँ तो इस ऐप में 100रूपये कमाने में मुझे मात्र 20 मिनट का समय ही लगा है।

इस ऐप में आपको जो टास्क दिए जाते हैं वो बहुत ही आसान होते हैं, जैसे – इमेज देखकर बताना होता है की इमेज धुंधली तो नहीं है या इमेज में क्या दिया हुआ है? इतने आसान टास्क तो एक छोटा बच्चा भी पूरा कर सकता है। इसलिए ही इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है, जबकि यह अभी बीटा वर्जन में ही लॉन्च हुआ है।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको 18 साल का होना जरूरी है, इसलिए यदि आप 18 बर्ष के नहीं हैं तो आप अपने माँ-बाप के ईमेल आईडी से ही इस ऐप में साइन अप करें। इस ऐप को भी आप नीचे दिए गए बटन से क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (₹500 रोज)

✭ Word Trip Game –

इस गेम को उपरोक्त दोनों ऐप्स की तुलना में तुलना में सबसे ज्यादा खेला जा रहा है। यह ऐप प्ले स्टोर पर भी मौजूद है और 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसमें बिना 1 भी रुपया लगाए पैसे कमा सकते हैं, यह इसकी सबसे इंट्रेस्टिंग बात है।

इस ऐप में आप 20 रूपये होते ही पैसे निकाल सकते हैं, ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर है इसलिए फ्रॉड के चांस बहुत ही ज्यादा कम हैं। अगर आपने आज तक किसी भी ऐप से पैसे नहीं कमाए फिर भी,शायद आप भी एप से पैसे कमा पाएं।

पैसे कमाने बहुत आसान है ऐप को डाउनलोड करो, साइन अप करो और Dogs का लेवल बढ़ाते जाना है, आप पैसे कमाते जाओगे। आप अगर फ्रेंड को रेफर भी करते हैं तो भी आपको इस ऐप में ₹20 दिए जाते हैं।


चुपके से शुरू करें ये 3 यूट्यूब चैनल –

इस समय यूट्यूब पर इतना ज्यादा कॉम्पिटिशन है की, वीडियो पर व्यूज लाना बहुत ज्यादा कठिन हो गया है। ऐसे में यदि आप ये सोचकर यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे की, आपके 1 महीने बाद लाखों सब्सक्राइबर्स हो जाएंगे तो, आपमें से 90% बच्चे 1 महीने बाद निराश होकर यूट्यूब छोड़ देंगे।

लेकिन यदि आप यह सोचकर शुरू करेंगे की, चाहे चले या न चले हमें अपने यूट्यूब चैनल को कम से कम 1 साल तक रोज 1-2 घण्टे का समय देना ही है तो, बहुत ज्यादा संभावना है की आपको सफलता मिल जाए, बस निरन्तर इन 5 में से किसी एक तरह के चैनल पर वीडियोस बनाते रहना है –

✭ Current Affairs यूट्यूब चैनल –

अगर आप पढ़ाई के साथ कोई ऐसा चैनल शुरू करते हैं तो, इससे आपकी पढ़ाई में भी कोई दिक्क्त नहीं आएगी और भविष्य में यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो, आपको बहुत ज्यादा हेल्प मिलेगी क्योंकि, लगभग सभी एग्जाम में करेंट अफेयर्स पूछा ही जाता है।

इस तरह के यूट्यूब चैनल को चलाने के लिए आपको फेस दिखाने की भी जरूररत नहीं है और आप मोबाइल की मदद से ही करेंट अफेयर्स की PDF बनाकर स्क्रीन रिकॉर्ड करके पढ़ा सकते हैं। अगर आप 12th क्लास से ऊपर के छात्र हैं तो, आप मेरी बात को ज्यादा अच्छे से समझ रहे होंगे।

✭ मोटिवेशन चैनल शुरू करें –

इस तरह के चैनल में भी आपको चेहरा दिखने की कोई जरुरत नहीं है लेकिन, इस तरह के चैनल को हर कोई नहीं चला सकता है। अगर आपकी आवाज में दम है तो ही आपका चैनल चल पाएगा लेकिन, यदि आप खुद ही मोटीवेट फील नहीं करते हैं तो, दूसरों को मोटीवेट करना काफी मुश्किल हो जाता है।

अगर कॉन्टेंट की बात करें तो, आपको गूगल से बहुत सारा मेटेरियल मिल जाएगा जिसे तोड़-मरोड़कर आप एक अच्छी वीडियो स्क्रिप्ट बना पाएंगे। आपको शुरू में ऐसे चैनल को ध्यान से देखना है जो अभी नये हैं लेकिंन,काफी अच्छी वीडियोस बना रहे हैं। (देखिए वे किस तरह वाक्यों को आपस में जोड़ रहे हैं।)

✭ वेब सीरीज रिव्यु चैनल –

बच्चों को नयी-नयी वेब सीरीज और मूवीज देखने का बहुत ज्यादा शौक होता है, तो क्यों न उन्हें भी कमाई का जरिया बना लिया जाए। जब भी आप किसी वेब सीरीज को देखें तो उस वेब सीरीज के बारे में अपनी राय लोगों से वीडियो के माध्यम जरूर शेयर करें।

साथ ही जब भी कोई नयी वेब सीरीज आने वाली हो उसकी जानकारी भी वीडियो बनाकर देते रहें। थोड़ा-सा थंबनेल अच्छा रहेगा और आपके बोलने का तरीका फनी होगा तो, वीडियो बहुत ज्यादा चल सकती हैं। इस तरह के चैनल में आप चाहें तो फेस दिखा सकते हैं और अगर चाहें तो, बिना फेस दिखाए भी वीडियो खूब चल सकती है।


टेलीग्राम चैनल शुरू करें –

आप खुद का टेलीग्राम चैनल भी शुरू कर सकते हैं, जिसपर आप किसी एक पॉपुलर टॉपिक से सम्बंधित कॉन्टेंट पब्लिश करेंगे। आप एक शायरी या चुटकुले वाला टेलीग्राम चैनल शुरू कर सकते हैं। आजकल इस तरह के चैनल्स पर लाखों की संख्या में मेंबर्स हैं।

ये टेलीग्राम चैनल एक स्पॉन्सरशिप का कम से कम 10-12 हजार चार्ज करते हैं, जिसपे बदले इन्हें बस किसी ऐप्स या किसी वेबसाइट चैनल पर पब्लिश करना होता है।

इनमें लोगों को बनाए रखने के लिए इनमे अच्छे-अच्छे चुटकुलें या शायरी या अन्य कॉन्टेंट लोग गूगल से ही डाउनलोड कर लेते हैं और अपने चैनल पर पब्लिश कर देते हैं।

आप खुद ही टेलीग्राम पर funny videos आदि कीवर्ड सर्च करके देख सकते हैं, आपको इस तरह के बहुत सारे चैनल्स देखने को मिल जाएंगे।


ट्यूशन क्लास शुरू करें –

मुझे नहीं पता आपकी वर्तमान उम्र क्या है और आप किस क्लास में पढ़ते हैं लेकिन, आप कम से कम 10th वलास से तो ऊपर की क्लास में ही होंगे।

यदि हाँ, तो आपके लिए अपने से छोटी क्लास जैसे 6-8 तक के बच्चों को पढ़ाना बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।

अगर आप यह भी करने में असमर्थ हैं तो, आप कक्षा 3-5 तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। आजकल एक बच्चे की कम से कम ट्यूशन फीस ₹500 है, यदि आप रोज 2 घण्टे निकालकर 2 बैच भी लेते हो तो, अगर प्रत्येक बैच में 5-7 बच्चे भी हों तो, महीने का जेब खर्च 5-₹7000 तो यही से कमा लोगे।

अगर इस इनकम को बढ़ाना है तो, अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर लीजिए जिसमें, आप छोटे बच्चों (कक्षा 3-5) के लिए एजुकेशनल कॉन्टेंट बनाना शुरू कर सकते हैं।

ऐसी वीडियोस यूट्यूब पर बहुत देखी जाती है इसलिए आपको यूट्यूब से भी हर महीने 25-₹30,000 आसानी से आने शुरू हो जाएंगे।


लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न –

छात्र रोज ₹300-₹400 कैसे कमाए?

कॉन्टेंट राइटिंग ऐसा कार्य है, जिसे कोई भी विद्यार्थी सीख सकता है और रोज घर बैठे ₹500 तक भी आराम से कमा सकता है।

विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा पार्टटाइम काम कौन-सा है?

आप यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर वीडियोस बनाना शुरू कर सकते हैं। 3-4 महीने लगातार मेहनत से आपकी थोड़ी-बहुत कमाई शुरू हो जाएगी।

छात्र बिना पैसे खर्च किए पैसे कैसे कमा सकता है?

आप कोडिंग सीख सकते हैं, जिसके बाद आप खुद के ऐप्स बनाकर या फ्रीलेंसिंग से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अंतिम शब्द –

हमने ऐसे सभी आसान तरीकों को इस पोस्ट में बताने का प्रयास किया है, जिनसे अगर चाहे तो कोई भी स्टूडेंट पैसे कमा सकता है। यह आपके ऊपर है की इनमें से आपको कौन-सा तरीका ज्यादा पसंद आता है? अगर आप मेरे हिसाब से बात करें तो, कॉन्टेंट राइटिंग भारत के छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा और बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

अगर आपको अभी भी स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के किसी अच्छे साधन के बारे में नहीं पता चला है तो, आपको एक बार इस पोस्ट को फिर से पढ़ने की जरुरत है या आप ऊपर दिए सर्च के बटन पर क्लिक करके अन्य पैसे कमाने के तरीके भी सर्च कर सकते हैं, धन्यवाद |

Read More Like this -: Real पैसे कमाने वाला Ludo App (टॉप 14+ रियल ऐप्स) घर बैठे पैसे कमाओ

Leave a Comment