चाय की दुकान के यूनिक नाम (महत्वपूर्ण जानकारी)

NO.HIndi NameEnglish Name
26टी सिपTea Sip
27टीटू टीTeetu Tea
28
Wow Tea
29अचरज चाय
Achraj Chay
30चाय तड़का
Chay Tadka

उपरोक्त नाम को चुनने के नुकसान –

यदि आप इन नाम में से किसी भी नाम को चुनते हैं तो, सम्भवना है की आपको उसका डोमेन न मिले जो, एक ब्राण्ड के लिए बहुत जरूरी है। अगर आप आपने वाले समय में अपने चाय के बिजनेस को पूरे देश या दुनिया तक लेकर जाएंगे तो, आपको ऑनलाइन दुनिया में अपनी प्रसिद्धि के लिए भी एक डोमेन नाम की जरुरत होगी।

इसलिए कोशिश करें की, अपने आप ही यूनिक नाम चुनें ताकि आपको उसका .com डोमेन आसानी से मिल जाए। आइये जानें की बिजनेस के लिए नाम चुनते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है –

Join Buttons
WhatsApp Join Our WhatsApp Group 👉
WhatsApp Icon Join Now
Telegram Join Our Telegram Channel 👉
Telegram Icon Join Now
  1. नाम को एक या दो शब्दों से ज्यादा बड़ा न रखें।
  2. नाम बोलने में आसान होना चाहिए।
  3. बिजनेस नाम ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो।
  4. उस नाम से .com डोमेन उपलब्ध हो।
  5. बोलने में बिजनेस नाम किसी अन्य ब्रांड के जैसा न हो।
  6. नाम पढ़कर बिजनेस के बारे में पता चले।

यूनिक नाम चुनने का तरीका –

अगर आपको अपनी चाय की दूकान को आगे चलकर एक ब्राण्ड बनाना है तो,(चाय की दुकान के यूनिक नाम) उसके लिए यूनिक नाम खोजने के लिए आप कुछ ऑनलाइन टूल वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं, जो आपको सैकड़ों से भी ज्यादा यूनिक और एक से एक अच्छे नाम खोजने में मदद कर सकती हैं।

हम इस पोस्ट में आपको 1 वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप फ्री में नाम जनरेट कर पाएंगे –

namelix.com –

बिजनेस के लिए यूनिक नाम खोजने के लिए इस वेबसाइट का काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, अन्य नाम जनरेट करने वाली साइट्स की तुलना में यह साइट अच्छे नाम खोजकर देती है। इससे अच्छे नाम प्राप्त करने के लिए तीन आसान स्टेप फॉलो करें।

  • namelix.com पर विजिट करें।
  • मौजूद बॉक्स में बिजनेस से सम्बंधित कीवर्ड भरें। (जैसे – Chay)
  • Generate Button पर क्लिक करें और 2 बार फिर से Next-Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब जनरेट बटन पर क्लिक करें
  • अब अपनी पसंद का नाम चुनें।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी –

यूनिक नाम चुनने के बाद डोमेन जल्दी से जल्दी रजिस्टर कर लें, वरना यूनिक नाम खोजने में लगाई मेहनत बेकार भी हो सकती है क्योंकि, यदि एक बार किसी ने आपकी ब्रांड के नाम का .com डोमेन खरीद लिया तो, आगे चलकर आपको बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

अंतिम शब्द –

मुझे आशा है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अपनी चाय की दुकान के नाम को खोजने में किसी तरीके की समस्या नहीं आएगी। अगर आप पोस्ट में बताए तरीके को सही से फॉलो करेंगे तो, आप भी अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा नाम चुन पाएंगे।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए किसी नाम को सेलेक्ट कर चुके हैं और आपने उस नाम को रजिस्टर भी करा लिया है तो, आप अपनी शॉप का नाम कमेंट में अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि, अन्य लोगों को भी अलग-अलग नाम सुनकर कुछ और यूनिक नाम खोजने में मदद मिले।

Read More Like this -: गरीब आदमी अमीर कैसे बने? आखिर बड़ा आदमी बनने के लिए क्या करें

2 thoughts on “चाय की दुकान के यूनिक नाम (महत्वपूर्ण जानकारी)”

Leave a Comment