English मात्र एक भाषा है लेकिन, आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसकी उपयोगिता कहीं ज्यादा है क्योंकि, यह अंतर्राष्ट्रीय भाषा है।
पढ़ने से पहले देखें लेख की एक छोटी सी झलक
भारत की बात करें तो यहाँ तो इंग्लिश को भाषा की तरह नहीं बल्कि स्किल की तरह देखा जाता है। जी हाँ, इंग्लिश आने से आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है, आपके अच्छे दोस्त बन सकते हैं।
खासकर भारत में लोगों को इससे मतलब नहीं है कि आपको किसी विषय की कितनी समझ है, आपके अंदर कितना ज्यादा टैलेंट है? अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो फिर आपको होशियार नहीं माना जाएगा।
इसलिए हमने आपके लिए एक शानदार पोस्ट लिखी है, जिसमें हमने आपको बताया है की आप किस तरह केवल अपने mobile से English सीख सकते हैं। यकीन मानिए अंग्रेजी सीखना उतना भी मुश्किल नहीं है, जितना आप समझते हैं।
इंग्लिश में बेहतर बनने के लिए बस ये तीन चीज जरूरी हैं –
- इंग्लिश सुनना।
- इंग्लिश बोलना।
- इंग्लिश पढ़ना।
अगर आप इंग्लिश वातावरण में रहते हैं, जहाँ आपके आस-पास काफी सारे लोग इंग्लिश में बात करते हैं तो, अच्छे से इंग्लिश बोलने के केवल ऊपर बताए तीन पॉइंट्स ही काफी हैं।
अगर आपके पास इंग्लिश माहौल नहीं है तो, आपको ग्रामर के कुछ आसान-आसान नियम भी सीखने पड़ सकते हैं।
अंग्रेजी सीखने में मोबाइल कैसे मदद करेगा?
इंटरनेट का यह सबसे बड़ा फायदा है की, अब अंग्रेजी सीखने के लिए आपको किसी कोचिंग सेंटर जाने की जरुरत नहीं है। यकीन मानिए की अगर आप केवल तीन महीने भी अपने फोन का पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करेंगे तो, यह भाषा सीख जाएंगे।
हम सभी ने कभी न कभी हिंदी भाषा भी तो सुनकर ही बोलना शुरू किया था और उस समय तो हम काफी छोटे भी थे, इसलिए सीखने की प्रक्रिया भी धीमी थी।
अगर आज हम इंग्लिश को सुनना शुरू करें तो, हम एक छोटे बच्चे की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से सीख पाएंगे।
मोबाइल में सुनें इंग्लिश – मोबाइल में इंग्लिश सुनने के लिए आपको किसी अन्य ऐप की जरूरत नहीं है बल्कि, आप केवल यूट्यूब की मदद से ही यह कर सकते हैं।
आपको वीडियो के सबटाइटल ऑन कर लेने हैं और अपनी पसंद की किसी भी अच्छी इंग्लिश मूवी को देखना शुरू कर देना है। आपको यूट्यूब पर बहुत सारी इंग्लिश कार्टून वीडियो भी देखने को मिल जाएंगी।
जब मैं इंग्लिश सीख रहा था तब मैं इंग्लिश 2D कार्टून वीडियो सबसे ज्यादा देखता था।
इंग्लिश सुनने का फायदा: इंग्लिश सुनने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा की, आपके दिमाग में इंग्लिश के बहुत सारे नये-नये शब्द स्टोर होने शुरू हो जाएंगे। बार-बार सुनने पर आपको उन शब्दों का उच्चारण करना अच्छे से आ जाएगा।
चाहे आपको उन शब्दों का मतलब न भी पता हो, आपको चाहे कुछ भी न समझ आए फिर भी आपको कम से कम 3 महीने तक इंग्लिश सुनने में कम से कम आधा घण्टा लगाना ही है।
मोबाइल की मदद से इंग्लिश बोलें – जी हाँ, सुनने के बाद दूसरा स्टेप है की आपको अंग्रेजी को बोलना शुरू करना है। सवाल आता है क्या बोलना है, हमें तो अभी इंग्लिश आती नहीं है।
इसमें भी यूट्यूब ही आपकी मदद करेगा। आपको रोजाना बोले जाने वाले वाक्य और शब्दों को याद करना होगा। ये वाक्य और शब्द आपको यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियोस में मिल जाएंगे।
इस ऐप में से आपको रोज बोले जाने वाले 10 वाक्य को रोज नियम से याद करना है और प्रत्येक वाक्य को कम से कम 20 बार बोलना है। बोलने के लिए आपको किसी अन्य इंसान की जरुरत नहीं है।
आप खुद ही अकेले कमरे में इन वाक्यों को बोलें। अपनी आवाज को थोड़ा-सा तेज रखा जा सकता है।
ध्यान रहे की उच्चारण गलत न होने पाए। शुरुआत में भले ही गलत बुल जाए लेकिन, 20वीं बार आपको एकदम सही उच्चारण के साथ वाक्य को बोलना है।
अकेले में इंग्लिश बोलने के फायदे: अकेले में इंग्लिश बोलने से यह फायदा होगा की आपको कुछ जरूरी वाक्य याद हो जाएंगे। अब जरुरत पढ़ने पर वे खुद ही आपके मुँह से निकलेंगे।
अब यह डर भी नहीं होगा की, वाक्य गलत न बुल जाए। अब तो आप एक-एक वाक्य को बहुत बार बोल चुके हैं, ऐसे में गलती होने की सम्भवना बहुत ही कम है।
अकेले में कुछ वाक्य को बोलने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी और आपको लगेगा की आप जल्दी ही इंग्लिश सीख जाएंगे।
ध्यान रखने वाली बात यही है की, आपको एक दिन में 10 से ज्यादा या कम वाक्यों को याद नहीं करना है। साथ ही प्रत्येक वाक्य को बार-बार सही तरह से दोहराना भी नहीं भूलना है।
अब आपको कुछ वाक्य याद हो गए हैं, कुछ शब्द भी याद हो गए हैं।
इंग्लिश बोलने के लिए जो जरूरी चीजें हमने आपको ऊपर बताई हैं, (सुनना, बोलना, पढ़ना) उन्हीं सब में मोबाइल हमारी मदद करेगा। आइये जानते हैं कैसे…
इसमें हम आपको कुछ ऐसे apps के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको इंग्लिश सीखने में बहुत ज्यादा सहायता करेंगे लेकिन, यह मैं पहले ही बता देना चाहता हूँ की, इंग्लिश को ऑनलाइन मोबाइल से सीखने में आपको कम से कम 3-6 महीने का समय लग सकता है तो, धैर्य बनाकर रखें, आप इंग्लिश बोलना, लिखना, पढ़ना सीख सकते हैं ।
जो भी apps इनमें बताए जा रहे हैं, यह सभी apps फ्री हैं और इनको आप google play store से download कर सकते हैं और अपने एंड्राइड मोबाइल में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं । सभी apps का download link नीचे दिया हुआ है । तो चलिए जानते हैं की, यह कौन-कौन से apps हैं –
★ English को कितने दिनों में सीख सकते हैं ?
English एकमात्र भाषा है, जिसको सीखना इतना ज्यादा मुश्किल नहीं है, अगर आप अच्छे से सीखने की कोशिश करें तो, आप 4-6 महीने में अच्छी (बातचीत करने लायक) बोलने लायक english सीख सकते हैं ।
★ क्या English को Online सीखा जा सकता है ?
वैसे सीखा तो जा सकता है लेकिन, मुझे थोड़ा-सा मुश्किल लगता है । मेरे हिसाब से यदि आप ऑफलाइन english speaking course करें तो, आप जल्दी और अच्छी तरह सीख सकते हैं ।
★ मोबाइल से घर बैठे english कैसे सीखे ?
इस पोस्ट में जो भी apps बताए गए हैं यदि आप इन्हें अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनका सही से इस्तेमाल करेंगे तो, आप इनकी मदद से इंग्लिश सीखने में कामयाब हो सकते हैं क्योंकि, यह इतना भी कठिन नहीं है ।
★ केवल 3 महीने में इंग्लिश बोलना कैसे सीखें ?
वैसे तो मैं आपको बता चुका हूँ की, इंग्लिश बोलने में 4-6 महीने का समय लगता है । लेकिन यदि आप बहुत ज्यादा मेहनत से इंग्लिश सीखने के लिए मेहनत करते हैं तो, आप इन apps और कुछ english की किताबें, फ़िल्म आदि से पढ़कर सीख सकते हैं ।
■ अन्तिम शब्द :-
आज की इस पोस्ट में आपने पढ़ा की, आप किस तरह अपने मोबाइल फोन की मदद से इंग्लिश भाषा को आसानी से बोलना, लिखना सीख सकते हैं । अगर आप हमारे द्वारा बताए गए सभी apps के बजाय केवल एक अच्छे app से सीखने का प्रयास करेंगे तो, आप कम समय में ज्यादा अच्छे से आ जाते हैं ।
Nice Tips For Learn Speak English