ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें? घर बैठे एग्जाम टॉप ऐसे होगा

Mobile Se Online Padhai Kaise Kare – आजकल डिजिटल दौर है, ऐसे में विद्यार्थी पढ़ाई भी डिजिटल माध्यम से करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि,(online padhai kaise kare) इसमें उनपर कोई भी प्रतिबंध नहीं रहता है, वे जिस समय चाहें उस समय पढ़ सकते हैं और कहीं जाना भी नहीं पड़ता इमसें समय भी काफी ज्यादा बचता है।

जहाँ पहले आपको रोज सुबह उठकर ट्यूशन के लिए निकलना पड़ता था, अब आप अपने विस्तर से उठे बिना भी पढ़ाई कर सकते हैं। ऑनलाइन पढ़ाई ने बच्चों को थोड़ा आलसी जरूर बना दिया है लेकिन, यह फिर भी सुविधाजनक तो है ही।

Join Buttons
WhatsApp Join Our WhatsApp Group 👉
WhatsApp Icon Join Now
Telegram Join Our Telegram Channel 👉
Telegram Icon Join Now

आज आप स्कूल में हो या कॉलेज में, चाहे किसी भी कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हों, आपको ऑनलाइन माध्यम का सहारा जरूर लेना चाहिए।

इस पोस्ट में आगे हम आपको 5 ऐसी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल्स के बारे में भी बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपनी पढ़ाई को ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। चलिए आपके प्रश्नों को शामिल करते हैं –

पढ़ाई के लिए ऑनलाइन माध्यम चुनने के लाभ –

अगर आप अभी तक पढ़ाई में ऑनलाइन माध्यम का पूरा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, बल्कि रोज ऑफलाइन कोचिंग या ट्यूशन में घंटों का समय लगा रहे हैं तो, आपको ध्यान रखना चाहिए की आप बदलती दुनिया के साथ नहीं चल रहे हैं।

चाहे आप कॉलेज में हैं या स्कूल में आपको किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी हो या बोर्ड एग्जाम की तैयारी, अगर आप ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करेंगे तो आपको निम्नलिखित लाभ होंगे –

  • कम फीस – जितनी आपकी ऑफलाइन में 2 महीने की फीस हो, शायद ऑनलाइन आपको इतने में पूरा कोर्स ही मिल जाए। सच में आप खुद ही ऑनलाइन कोर्सेज के प्राइस देखकर चौंक जाएंगे, वे काफी कम हैं।
  • समय की बचत – कहते हैं की समय बहुत कीमती होता है। आप ऑनलाइन पढ़ने से समय की बहुत ज्यादा बचत करते हैं। जहाँ आप आने-जाने में 1-2 घंटा लगाते हैं, उतने समय में और पढ़ाई की जा सकती है।
  • अच्छे टीचर – ऑफलाइन में आपके पास टीचर के गिने-चुने विकल्प ही मौजूद होते हैं, जबकि ऑनलाइन में आपके पास ढेर सारे विकल्प होते हैं। आपको जिसका पढ़ाया हुआ पसंद आता है, आप उससे पढ़ सकते हैं।
  • ऑनलाइन नोट्स – एक ओर जहाँ एक ऑफलाइन पढ़ाई वाला बच्चा बहुत ज्यादा लिखने में समय और एनेर्जी लगा रहा है, दूसरा ऑनलाइन पढ़ाकू बच्चा PDF से पढ़ाई कर रहा है या PDF का प्रिंट निकलवाकर केवल याद करने में लगा है और टॉपिक को समझने में अपना समय लगा रहा है। आप खुद ही समझ सकते हैं की, जल्दी सफलता किसे मिलेगी।
  • ऑनलाइन प्रेक्टिस – ऑफलाइन टेस्ट देने में और पेपर की तरह बना पेपर सॉल्व करने में काफी अंतर् होता है। अगर आप ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे तो, आप टेस्ट सीरीज से शानदार तरीके से खुद की नॉलेज को चेक कर सकते हैं।
  • सोल्युशन मिलने का समय – ऑनलाइन आपको किसी भी प्रश्न का उत्तर ऑफलाइन की तुलना में तेजी से ही मिलेगा।

क्यों न चुनें ऑनलाइन पढ़ाई का तरीका –

ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे तो हैं लेकिन, नुकसान भी कोई कमी नहीं है।(online padhai kaise kare) नुकसान पढ़ने के बाद ही आपको निर्णय लेना चाहिए की आपको ऑनलाइन माध्यम चुनना है या नहीं, इसके नुकसान हैं –

  • समय बेकार होता है – अगर आपका लक्ष्य द्रढ़ नहीं है और आपका ध्यान काफी ज्यादा भटकता है तो, ऑनलाइन पढ़ाई के चक्कर में आप सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय बेकार करोगे। ऐसा बहुत सारे स्टूडेंट्स के साथ होता है।
  • आँखों की रौशनी कम – बच्चों के चश्में लगने का सबसे बड़ा कारण यही है की वे पूरे-पूरे दिन मोबाइल से चिपके रहते हैं। इसके अलावा जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई भी करते हैं, उनकी भी आँखें कमजोर होने की सम्भवना काफी बढ़ जाती है।
  • ध्यान भटकाने वाले नोटिफिकेशन – ऑनलाइन पढ़ाई करने का यह तीसरा सबसे बड़ा नुकसान है की, जब भी आप पढ़ाई कर रहे होंगे तो आपको काफी नोटिफिकेशन तंग करेंगे और फ्री प्लेटफॉर्म पर तो Ad भी काफी ध्यादा अटेंशन लेने की कोशिश करते हैं।

कहाँ से पढ़ें ऑनलाइन –

नीचे कुछ ऑनलाइन पढ़ाई के विकल्प दिए गए हैं, आप इनमें से अपने हिसाब से सही को चुन सकते हैं –

#1. Youtube Channels –

ऐसे बहुत सारे यूट्यूब चैनल्स हैं, जो क्लास 6-12 क्लास और कॉम्पिटिशन की तैयारी भी कुछ हद तक फ्री में ही कराते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं –

1. English Connection – इस यूट्यूब चैनल को आप इंग्लिश सीखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस यूट्यूब चैनल पर आपको बहुत ही आसान तरीके से आम बोलचाल के वाक्य भी सिखाए जाते हैं। आप चाहें तो आप इनके पेड कोर्सेस भी खरीद सकते हैं लेकिन, इनके यूट्यूब चैनल पर फ्री में भी बहुत सारा कॉन्टेंट है, जिसे देखकर आप इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।

2. Utkarsh Online School – अगर आप कक्षा 6-12 तक की किसी क्लास में हैं तो, आपको इस चैनल को जरूर सब्सक्राइब करके रखना चाहिए। इस चैनल पर आपको पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ी-बहुत विद्यार्थियों की पढ़ाई से सम्बंधित अंत समस्या जैसे, पढ़ाई में मन न लगना, पढ़ते समय नींद आने के बारे में काफी वीडियोस हैं।

3. Unacademy – इस यूट्यूब चैनल से आपको बहुत कुछ फ्री में पढ़ने को मिलता है। अगर आप SSC, Banking या UPSC जैसी किसी भी कठिन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों, इस यूट्यूब चैनल पर आपको फ्री में भी बहुत सारा कॉन्टेंट मिल जाएगा। आप चाहें तो इनकी वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं या इनके मोबाइल ऐप की मदद से भी पढ़ाई कर सकते हैं।

4. UPSC Wallah – इस चैनल पर आपको भारत की सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी सबसे कम पैसों में कराई जाती है। आप इस चैनल से UPSC की पढ़ाई फ्री में तो नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह संभव नहीं है लेकिन, मात्र 10,000 रूपये में UPSC जैसे कठिन एग्जाम की तैयारी कराने वाला यह इंडिया का सबसे पहला और एकमात्र प्लेटफॉर्म है। आप इनकी ऐप (PW) को डाउनलोड कर सकते हैं।

#2. Google की मदद से ऑनलाइन पढ़ें –

गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जिसपर आपको लाखों-करोड़ों सवालों के जबाब अपनी मोबाइल स्क्रीन पर ही मिल जाएंगे। अब तो Maths के सवालों के सोल्युशन भी गूगल पर आसानी से मिल जाते हैं।

थ्योरी वाले टॉपिक तो गूगल पर काफी मौजूद हैं, यह फ्री हैं। आप जितना चाहे उतना पढ़ सकते हैं। जहाँ ऑफलाइन टीचर आपको इस जानकारी को बताने के काफी सारे रूपये की फीस लेता, वहीं गूगल पर यह सब फ्री में उपलब्ध है।

#3. Facebook Group जॉइन करें –

फेसबुक पर पढ़ाई से संबन्धित बहुत सारे अच्छे-अच्छे ग्रुप्स बने हुए हैं। अगर आप किसी सरकरी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको फेसबुक उससे संबंधित ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए।

ऐसे ग्रुप में आपको आपके जैसे बहुत सारे स्टूडेंट्स से उनके अनुभव जानने को मिलेंगे साथ ही ऑनलाइन क्विज के माध्यम से भी इस तरह के ग्रुप में आपको अपनी नॉलेज को जाँचने का मौका मिलता है।

#4. ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टेलीग्राम जरूरी –

टेलीग्राम पर आपको पढ़ाई से संबन्धित फ्री या पेड PDF पढ़ने को मिलेंगी। ज्यादातर टीचर जो यूट्यूब पर पढ़ाते हैं और उन्हें नोट्स शेयर करने होते हैं तो, वे पीडीएफ के रूप में उसे टेलीग्राम पर ही शेयर करते हैं।

ऐसे में टेलीग्राम ऑनलाइन पढ़ाई में काफी मददगार साबित हो सकता है। अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैं टेलीग्राम से GK और करेंट अफेयर्स की काफी सारी PDF रोज डाउनलोड करता था।

अंतिम शब्द –

तो बच्चों कैसी लगी यह शानदार पोस्ट, हमें कमेंट में जरूर बताएं और साथ ही यह भी बताएं की आप किस क्लास में हैं या किस एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते हैं।

इस पोस्ट में बताए गए सभी चैनल्स को हजारों-लाखों लोगों द्वारा पसंद किया जाता है, हमने इन सभी को इनकी पॉपुलैरिटी के आधार पर चुना है, इसमें कोई भी पेड प्रमोशन शामिल नहीं है।

हमें आशा है अब आपको ऑनलाइन पढ़ाई के तरीकों के बारे में पता चल चुका होगा तो, आप पढ़ाई शुरू कीजिए और मैं आपके जैसे अन्य स्टूडेंट्स को किसी अन्य बिषय की नॉलेज देता हूँ।

Read more like this -: हैंडराइटिंग सुधारने के लिए अपनाए ये जादुई तरीके [60 दिन में बदलाब देखें]

Leave a Comment