पैसों की जरूरत सभी को होती है, इसलिए सभी व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे कौन-से आसान काम है, जिससे कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से, कुछ ही महीनों में अपने पैसों को दुगना, तीन गुना तक बढ़ा सकता हैं। आज की यह पोस्ट इसी बिषय पर है की, पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

कुछ व्यक्ति आपको रातों-रात अमीर बनने का तरीका बता सकते हैं लेकिन, उनके द्वारा बताए जाने वाले कार्य में जितनी संभावना आपके अमीर बनने की है, उतनी ही संभावना आपके कंगाल होने की भी होती है। ऐसे में बहुत सारे व्यक्ति अपने पैसों को गलत जगह लगा देते हैं और अपनी मेहनत से कमायी गयी, बहुत बड़ी रकम को बहुत ही कम समय में गवा देते हैं, जो बाद में पछतावे का कारण बनता है।

पैसे को डबल करें, टॉप 5 आसान तरीके –

इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे टॉप तरीके बताने जा रहा हूँ जो, प्रत्येक अमीर व्यक्ति अपने पैसे को कई गुना तेजी से बढ़ाने के लिए use करता ही है, तो चलिए जानते हैं यह तरीके कौन से हैं –

Join Buttons
WhatsApp Join Our WhatsApp Group 👉
WhatsApp Icon Join Now
Telegram Join Our Telegram Channel 👉
Telegram Icon Join Now

जमीन में पैसे इन्वेस्ट करें –

प्रत्येक पॉलिटिशन, बिजनेसमैन व्यक्ति जमीन में पैसे जरूर इन्वेस्ट करता है, क्योंकि इन सभी लोगों को पता होता है की आने वाले समय में जमीन के प्राइस जरूर बढ़ेंगे। यह आप भी देख सकते हैं, की आपके आस-पास की जितनी भी जमीने होंगी उनके प्राइस हर साल कुछ न कुछ (लोकेशन के हिसाब से) बढ़ते ही रहते हैं।

अगर आप शेयर्स में पैसे इन्वेस्ट करते हो तो, हो सकता है आपने जितने पैसे में शेयर लिया वो 1 दिन बाद ही उससे कम प्राइस पर चला जाए लेकिन, आपकी खरीदी हुई जमीन, जितने पैसों में आप खरीदेंगे, उससे कम कीमत पर कभी नहीं जाएगी, बस आपको जमीन खरीदने का थोड़ा-सा अनुभव होना चाहिए।

नेता जमीनों में बहुत ज्यादा कमाई कर लेते हैं क्योंकि, इनको पहले से ही पता होता है की, किस जमीन के आस-पास कौन सी योजना के तहत डेब्लपमेंट होना है। इससे ये उसी लोकेशन पर काफी सारी जमीन में पहले ही पैसा इन्वेस्ट कर देते हैं, और करोड़ों में कमाई करते हैं।

पैसे को दुगना करने का तरीका, paise se paise kaise kamaye, पैसे को डबल  करने का तरीका, पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है,
पैसे डबल करने का तरीका जानिए।

अगर आप भी जमीन में सही तरीके से पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो आप भी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं, अगर आपको लगता है की आने वाले समय में कोई जगह तेजी से विकसित हो सकती है, लेकिन वहाँ अभी बहुत ज्यादा लोगों की नजर नहीं है, वहाँ जमीन के प्राइस कम हैं तो, यही सही समय है जब आप वहाँ पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो। सही जगह में इन्वेस्ट किया गया पैसा आपको 1 साल में ही इन्वेस्टमेंट का दो से तीन गुना कमाकर दे सकता है।

क्रिप्टो करेंसी में पैसे इन्वेस्ट करें –

पैसे को डबल करने का यह तरीका थोड़े-से टेक्निकल लोगों के लिए अच्छा है, जिनको ऑनलाइन पैसे कमाने में, मोबाइल से घर बैठे कमाई करने में रूचि है, वो इसमें पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। नये लोगों को मैं बता दूँ की, क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है, जिसका प्राइस डिमांड एंड सप्लाई के ऊपर निर्भर करता है।

आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी के कुछ कॉइन खरीद सकते हैं और आने वाले समय में जब उस कॉइन की डिमांड बढ़ जाती है तो, आप उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें काफी रिस्क है, लेकिन आपके पैसे 3 महीने में भी डबल हो सकते हैं या आपको काफी ज्यादा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, क्योंकि आप जिस कॉइन को खरीदेंगे उसकी कीमत एकदम से बहुत कम भी हो सकती है।

क्रिप्टो करेंसी में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आप नीचे दिए गए इन प्रसिद्ध ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं लेकिन, उससे पहले आप क्रिप्टो के बारे में और विस्तार से जानकारी ले लें, क्योंकि, इसमें रिस्क अधिक है जैसे की मै पहले भी बता चुका हूँ।

ब्याज का काम करें –

अगर आपको हर महीने तेजी से अपने पैसे को बढ़ाना है तो, आप अपने आस-पास के लोगों को ब्याज पर पैसे देकर, पैसों को मात्र 10 महीने या उससे भी कम में ही पैसे को डबल कर सकते हैं। यह बिजनेस आप गांव-शहर कही भी शुरू कर सकते हैं और मात्र 50 हजार से भी इसकी शुरुआत की जा सकती है।

वैसे आप और कम पैसों में भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन फिर आपको हर महीने बहुत ज्यादा ब्याज नहीं मिल पायेगा। अगर आप 50,000 रूपये से भी इसकी शुरुआत करते हैं और 5 लोगों को 10-10 हजार रूपये 10% महीने की ब्याज दर पर अगले 6 महीने के लिए पैसे देते हैं तो, आपको अगले 6 महीनों में आराम से 30,000 का प्रॉफिट हो जाएगा।

यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है, आप जितना ज्यादा पैसा इनवेस्ट करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा कमा भी पाएंगे । हो सकता है आपके आस-पास कुछ लोग पहले से ही इस कार्य को कर भी रहे हों, ऐसे में आपको उनसे कॉम्पिटिशन भी करना है और खुद का फायदा भी देखना है।

Stocks में पैसे इन्वेस्ट करें –

स्टॉक मार्केट की समझ रखने वाले लोग जानते हैं की, आने वाले समय में कौन-सी कंपनी तेजी से ग्रो कर सकती है, जिससे वे उसके कुछ शेयर खरीद लेते हैं और बाद में जब उन शेयर्स की कीमत बढ़ जाती हैं तो, प्रॉफिट लेकर निकल जाते हैं, वहीं नौसिखिया लोग इसमें भी तुक्के का सहारा ही लेते हैं।

स्टॉक मार्केट में आपको पैसों को तभी इन्वेस्ट करना चाहिए जब आप उन पैसों को कम से कम 5 साल तक इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हों ताकि, आप अच्छा प्रॉफिट कमा पाएं। जिन लोगों को शेयर मार्केट में ज्यादा रिस्क लगता है, वे अपने पैसे को म्यूच्यूअल फण्ड में लगाते हैं।

म्यूच्यूअल फण्ड मतलब पैसे तो आपके शेयर्स में ही लगेंगे लेकिन, बस उन्हें इस फील्ड के प्रोफेशनल लोगों द्वारा लगाया जाएगा। अब आपके पैसों को ऐसे फण्ड मैनेजर्स द्वारा लगाया जाएगा, जिनको मार्केट की बहुत अच्छी समझ होती है।

म्यूच्यूअल फण्ड भी 2 तरह के होते हैं, ओपन फण्ड – जब चाहे पैसे डालो और जब चाहे पैसे निकालो, क्लोज़ फण्ड – एक निश्चित समय पर ही पैसे निकाले जा सकते हैं। म्यूच्यूअल फण्ड को अच्छे से समझें

खुद का बिजनेस करें –

एक अच्छे बिजनेस में छोटे स्तर पर बिजनेस में लगाए पैसे 1 बर्ष में दोगुने भी हो सकते हैं, लेकिन यह बड़े बिजनेस के लिए थोड़ा-सा कठिन काम होता है। बिजेनस आपको बहुत ज्यादा मुनाफा कमाकर दे सकता है, जब बिजनेस बहुत ज्यादा बड़े स्तर पर हो तो, एक लिमिट के बाद आप उसमें लगे पैसे को एकदम से दोगुना नहीं कर सकते हैं लकिन, छोटे स्तर पर शुरू किए जा रहे बिजनेस में यह सम्भव है की आप जितने पैसे लगाए 1 साल के अंदर-अंदर आपके पैसे दोगुने हो जाए।

आज हम आपको बताऐंगे की, बड़े-बड़े नेता अपने पैसों को किस तरह के बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं, जिससे उन्हें लगातार अच्छी इनकम आती रहती है और उन्हें ज्यादा ध्यान भी नहीं देना पड़ता है। आइये जानते हैं –

स्कूल, कॉलेज में पैसे इन्वेस्ट करें –

अगर आपको भी पैसिव इनकम का स्रोत तैयार करना है और आपके पास पैसे हैं तो आप कोई स्कूल, कॉलेज शुरू कर सकते हैं। इसमें शुरू में चाहे इन्वेस्टमेंट थोड़ा-सा ज्यादा आता है लेकिन, अगर स्कूल अच्छी लोकेशन पर है तो, आपकी आने वाली पीढ़ी भी इससे अच्छे पैसे कमाएगी।

ज्यादातर नेता अपना स्कूल चलाते हैं और वहाँ से अच्छा पैसा कमाते हैं। अगर आप भी पैसे को दोगुना करना चाहते हो, पैसे से पैसे कमाने की इच्छा रखते हो तो यह आइडियाज आपको पता होने चाहिए।

होटल, रेस्टोरेंट बिजनेस –

नेताओं का अपना खुद का होटल, रेस्टोरेंट होता है क्योंकि, इसमें भी इतनी ज्यादा दिमागमारी नहीं होती है। यह आम आदमी के लिए आसान काम नहीं है लेकिन, पॉलिटिशन इसे आसानी से मैनेज कर लेते हैं, उनके पास प्रत्येक कार्य को करने के लिए टैलेंटेड बन्दे होते हैं, जो अपने-अपने फिल्ड में माहिर होते हैं।

कई बार तो बड़े लोग नेता जी के नाम से बिजनेस करते हैं, जिसके बदले बिना कुछ किए ही नेताजी को प्रॉफिट का कुछ हिस्सा शेयर कर दिया जाता है।

जरूरी सलाह –

चाहे आप गाँव में रहते हैं या शहर में रहते हैं, इस तरीके से आप कहीं भी पैसे कमा सकते हैं । हाँ! आपके मन में यह डर हो सकता है कि कहीं आपके पैसे डूब गए तो, ऐसी स्थिति में आपको थोड़ी-बहुत परेशानी आ सकती है लेकिन, अगर आप सभी मापदंडों को ध्यान में रखकर पैसे को ब्याज पर चलाते हैं तो, आपको इस नुकसान की संभावना भी काफी कम हो जाएगी । 

यदि आप कानून के अनुसार इस कार्य को करते हैं और लाइसेंस के साथ पक्का काम करते हैं तो, आप बहुत ज्यादा पैसे कमा पाते हैं और आपके पैसे डूबने की संभावना भी 99% तक कम हो जाती है क्योंकि, यदि आपके पास लाइसेंस है और आप सही तरीके से कानून का पालन करते हुए इस कार्य को करेंगे तो, कानून भी आपका साथ देगा ।

Ques. ब्याज से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

अगर आपके आस-पास ज्यादा लोग इस कार्य को कर रहे हैं तो, आपको देखना होगा कि वह कितने प्रतिशत ब्याज पर पैसे दे रहे हैं, उसके हिसाब से आप भी अपने ब्याज की दर फिक्स कर सकते हैं । 

जरूरी जानकारी :- अगर आपके पास 5लाख रूपये हैं, तो आपको वे 5लाख रुपयों को एक ही व्यक्ति को कभी नहीं देना है, कम से कम शुरुआत में तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना है । अगर आप एक ही व्यक्ति को ज्यादा पैसे देते हैं तो, आप बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे क्योंकि, जब एक व्यक्ति आपसे 5लाख रूपये लेगा तो, वह आपको 5-10% का ब्याज नहीं देगा क्योंकि, ज्यादा रकम पर 3% का ब्याज ही ज्यादा चलन में है । 

इसमें यह भी हो सकता है कि उस व्यक्ति को बिजनेस में या जिस भी कार्य के लिए उसने पैसे लिए थे, उसमें नुकसान हो जाए तो, ऐसे में पैसों के डूबने के खतरा भी बन जाता है । इसी के स्थान पर अगर आप ज्यादा लोगों को ब्याज पर पैसे  देंगे तो, इससे आपके पैसे डूबने की संभावना भी कम हो जाएगी और अगर बहुत सारे व्यक्तियों में से 1-2 व्यक्ति हर महीने ब्याज नहीं भी देंगे, या ब्याज देने में देर लगयेंगे तो, अन्य व्यक्ति की बजह से आपकी आमदनी बंद नहीं होगी ।

बैंक में पैसे डबल करें

बहुत सारे व्यक्ति जो बिल्कुल भी रिस्क लेना नहीं चाहते हैं, वे अपने पैसे को बैंक में रखते हैं। वैसे अगर देखा जाए तो बैंक में पैसे रखने से आपके पैसे की वैल्यू कम होती है लेकिन, फिर भी लोग बैंक को 100% सेफ जानकार बैंक में ही पैसा रखते हैं।

तो ऐसे लोगों को मैं बताना चाहता हूँ की, ज्यादतर बैंक्स आपको सेविंग अकाउंट में आपके पैसे पर 5%-6% का सालाना ब्याज देते हैं, जिसमें आपके पैसे बहुत ज्यादा समय में दोगुने होंगे।

अन्तिम शब्द :- 

मुझे यह तरीका सभी तरीकों में सबसे बेस्ट लगता है क्योंकि, अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तो भी जरूरी नहीं है की, आपको फायदा ही हो लेकिन यदि आप ब्याज पर पैसे देते हैं तो, 99% चांस हैं की, आपको फायदा ही होगा । पैसे से पैसे कमाने का यह तरीका आपको  कैसा लगा, हमें कमेन्ट में जरूर बताएं । अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी अन्य प्रश्न हो तो, वह भी आप कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं, हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो, इसके बारे में अन्य स्रोतों के माध्यम से भी जानकारी लें और अपनी सामाजिक छवि को ध्यान में रखते हुए ही, यह निर्णय करें की क्या यह बिजनेस आपके लिए है क्योंकि, जरूरी नहीं है की जो बिजनेस अन्य लोगों के लिए अच्छा हो वह आपके लिए भी अच्छा ही हो । हो सकता है कि ब्याज वाला यह काम आपकी जिंदगी बदल दे लेकिन, होने को यह आपको लाखों का नुकसान भी करा सकता है तो, कोई भी कदम अच्छे से सोच-विचार करके ही बढ़ाएं ।

6 thoughts on “अमीरों का पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?”

  1. aapki post sabse alag hai jisse mujhe bahut kuch seekhne ko mila. mai ese hi kisi tarike ke baare me janna chahta tha jisse paise ko teji se dugna kiya ja sake. thanks

    Reply
    • हमें खुशी है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी लेकिन, फिर भी मै एक बात कहना चाहता हूँ की, पैसे को बहुत ही सोच समझकर किसी भी बिजनेस में लगाइए क्योंकि, पैसे को बहुत जल्दी बढ़ाने वाले कार्यों में रिस्क भी काफी ज्यादा होता है । 🙂

      Reply
      • हमें खुशी है की आपको यह पोस्ट पसंद आयी। 🙂 कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें, इससे हमें और ज्यादा प्रोत्साहन मिलता है।

        Reply
  2. aapne bina baat ko ghumate hue aasan shabdon me paise ko doguna karne ke badhiya tarike bataye uske liye aapka dhanyawad.

    Reply

Leave a Comment